शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया

मीरापुर। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बना कर तस्करी करने वाले दो लोगो शराब बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करांे से पुलिस ने ५० लीटर बरामद की। मीरांपुर पुलिस को ग्राम कैलापुर जसमोर अवैध रूप शराब बनाकर बेचने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। पुलिस ने ग्राम कैलापुर निवासी गुरूपाल उर्फ लाडी पुत्र दर्शन सिंह व गुरूविन्द्र उर्फ गोविन्दा पुत्र मलकीत सिंह काफी दिनांे से अवैध शराब की तस्करी करते है। ये लोग अपमिश्रित शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कासमपुर खोला के जंगल में बनी एक टयूबवेल पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से ५० लीटर अपमिश्रित शराब, भट्टी, दो किलो यूरिया, प्लास्टिक की बाल्टी, डब्बा, गैस का चुल्हा व अन्य शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किये। पुलिस ने दोनांे आरोपियों को गिरफ्रतार कर सुसंगत धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। उधर ग्राम देवल निवासी आदेश पुत्र रघुवीर, अमित पुत्र गजेन्द्र व नाहर सिंह पुत्र ताराचन्द क्षेत्रा में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनांे आरोपियों को चैकी बीआईटी से गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन तीनों को भी जेल भेज दिया।