सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

खतौली। बड़ौत थाना क्षेत्रा में हुए सड़क हादसे में नगर निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही मोहल्ले में शोक व्याप्त है। कस्बे के बुढ़ाना रोड़ मौहल्ला इस्लामनगर का रहने वाला खालिद पुत्र रियाजुद्दीन अपने ममेरे भाई सादिक के साथ बीते गुरुवार को कार द्वारा मोहल्ले से बुढ़ाना गयी एक रिश्तेदार युवक की बारात में गया था। बताया गया। विवाह समारोह में खाना खाने के बाद खालिद और सादिक वाया बड़ौत होकर लोनी जा रहे थे। बड़ौत थाना क्षेत्र में गांव सरूरपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचाने के चक्कर मे चालक सादिक ने कार से नियन्त्राण खो दिया। अनियंत्रित कार कई पलटे खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। कार के अनियंत्रित होकर पलटे खाने के दौरान सीट बैल्ट ना बंधी होने के चलते खालिद सड़क पर जा गिरा। कार के नीचे दबकर खालिद २५ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सादिक गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर बड़ौत पुलिस ने घायल सादिक को अस्पताल में भर्ती कराकर खालिद का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम पश्चात शुक्रवार देर रात को खालिद का शव इसके घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।