पेट्रोल पम्प लूट की घटना में पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों की तलाश जारी

मुजफ्फरनगर। दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के मामले में सेल्समेन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नईमंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर एसडी डिग्री कालेज के सामने सरदार जंग सिंह का भारत पेट्रोलियम कम्पनी का पेट्रोल पम्प है। गुरूवार की शाम के समय इस पेट्रोल पम्प पर वहां के कर्मचारी कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान पेट्रोल पम्प पर दो युवक आये, जिनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरा युवक हेट पहने था तथा मफलर से अपना चेहरा ढका हुआ था। दोनों युवक पेट्रोल पम्प पर बाईक से उतरकर आफिस में पहुंच गए, जहां पर पेट्रोल पम्प का मेनेजर उमेश, सेल्समेन अनुज व एक अन्य बैठे हुए थे। दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल लिये तथा तीनों को आतंकित कर आफिस में रखी लाखों की नकदी लूट ली। बदमाश लूटपाट करने के बाद मौके से पफरार हो गये थे। लूट की इस घटना से पेट्रोल पम्प पर हड़कम्प मच गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी और मामले की जांच की थी। इस मामले में पेट्रोल पम्प के सेल्समेन नंदन उर्फ बिट्टू निवासी बागेश्वर ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलापफ पेट्रोल पम्प से १.९५ लाख रूपये की नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।