चरथावल। कस्बे के लड़वा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान व तालाब की कब्जाई हुई भूमि को राजस्व विभाग की टीम ने लगभग 48 वर्ष बाद कब्जामुक्त कराया है। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सूबे सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।
चरथावल कस्बा निवासी, मौ. वसी, बिजेंद्र, नफीस ने लगभग 6 माह पूर्व कमिश्नर सहारनपुर को शिकायत की थी कि चरथावल के लड़वा रोड पर स्थित कब्रिस्तान के खसरा नम्बर 972 व तालाब के खसरा नम्बर 988 पर इश्तियाक पुत्र मुस्तकीम, वारिश उर्फ शम्भू, अरशद, कामिल, अब्दुल सलाम, रहमान, नदीम, मुरसलीन आदि ने 1972 से करीब 27 बीघे भूमि पर कब्जा कर रखा है मण्डलायुक्त सहारनपुर ने इस मामले की जांच नायब तहसीलदार योगेश कुमार से कराई शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर नायब तहसीलदार योगेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह, इकराम अली लेखपाल केशव शर्मा, सचिन बालियान, इस्लाम, लोकेश कुमार आदि ने नगर पालिका की टीम के साथ उक्त जमीन से ट्रेक्टर व जेसीबी की मदद से उक्त भूमि को 48 वर्ष बाद कब्जामुक्त कराया वर्तमान में उक्त भूमि पर कब्जाधारियों ने कब्जा करके कोल्हू, कमरा व बाकी भूमि पर गेंहू की फसल बो रखी थी। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सूबे सिंह, कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र चौधरी, एसएसआई प्रमोद गिरी, राहुल त्यागी आदि पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। नायब तहसीलदार योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कब्रिस्तान व तालाब की करीब 27 बीघा भूमि को उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मिलकर जेसीबी व ट्रेक्टर से कब्जा मुक्त करा दिया है।
48 वर्ष बाद कब्रिस्तान व तालाब की भूमि को प्राशासनिक अधिकारियों ने कराया कब्जामुक्त